Order Summary| Admission Date | Order Date | Court Name | Case Number |
|---|
| 24-10-2017 | 07-05-2025 | DCLR SIMARIA | 8 |
Order Summary:
आदेश
रामनन्दन साव पिता-स्व0 छोटु साव एवं अन्य (कुल-05),साकिन-दुन्दवा, थाना-टण्डवा, जिला-चतरा। .................................... प्रथम पक्ष
बनाम
सुरेश सिंह पिता-स्व0 विषेष्वर सिंह एवं अन्य (कुल-02),साकिन-टण्डवा, थाना-टण्डवा, जिला-चतरा। ........................................द्वितीय पक्ष
इस वाद की प्रक्रिया प्रथम पक्ष द्वारा दाखिल अपील आवेदन के आलोक में दाखिल-खारिज अपील वाद के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई है। प्रथम पक्ष कि ओर से अंचल अधिकारी, टण्डवा के दाखिल-खारिज वाद संख्या-389/14-15 में दिनांक-18.03.2015 को पारित ओदष के विरूद्ध अपील वाद में सुनवाई को लेकर कार्रवाई प्रारंभ करने हेतु आवेदन दिया गया। वाद भूमि का विवरण निम्नवत है:-
मौजा खाता सं0 प्लॉट सं0 रकबा अभ्युक्ति दुन्दवा 7 67 0.77 एकड़ अंचल-टण्डवा] भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सिमरिया। उक्त के आलोक में उभय पक्ष के विरूद्ध दायर अपील वाद पर इस न्यायालय में वर्ष-2015 से सुनवाई प्रारम्भ की गई।
निर्धारित सुनवाई तिथि-23.03.2021 से इस न्यायालय में उभय पक्ष लगातार अब तक अनुपस्थित चले आ रहे है, इससे स्पष्ट होता है कि उभय पक्ष को इस वाद में कोई रूची नहीं है, जिससे न्यायालीय कार्य की समय जाया करता है।
अतः उक्त के आलोक में इस वाद की अग्रेत्तर कार्रवाई समाप्त की जाती है।
Digitally Signed by :Sunny Raj
Signed Date :07-05-2025 17:51:04
Remarks :
Time Stamp:07-05-2025 17:50:50