24-01-2025 अभिलेख उपस्थापित। उभय पक्ष उपस्थित। संबंधित वाद की सुनवाई की गई ।
संबंधित पक्षो के द्वारा कागजात समर्पित किया गया। जो निम्नवत् हैः-
1 बौधा गंझु (प्रथम पक्ष):- खाता नं0-1, 08, 12 ,वं 13 से संबंधित
online पंजी-ii की प्रति, सरकारी रसीद वर्ष 2016-17, 1978-79, 1977-78,
1980-81, 1974-75, 1969-70 की छायाप्रति, हुकुमनामा की छायाप्रति, online
खतियान की छायाप्रति ,एवं रिटर्न की छायाप्रति।
2 बैजनाथ रविदास (द्वितीय पक्ष) :- खाता नं0-01 से संबंधित online
पंजी-ii की छायाप्रति, online सरकारी रसीद 2023-24, 2011-12 से 2022-23
तक, पर्चा की छायाप्रति, 2002-03 से 2008-09 तक रसीद की छायाप्रति, 2009-10
से 2010-11 तक रसीद की छायाप्रति, 1994-95 से 2001-2002 तक रसीद की
छायाप्रति ।
3 बिहारी गंझू ,एवं राजेश गंझू (द्वितीय पक्ष )ः- खतियान खाता नं0-13
की छायाप्रति
4 जगदीश गंझू (द्वितीय पक्ष )- प्लाॅट नं0-59, 60 ,वं 100 से संबंधित
खतियान की छायाप्रति।
राजस्व उपनिरीक्षक /प्रभारी अंचल निरीक्षक का जांच प्रतिवेदन प्राप्त
हुआ जो संलग्न है। प्रतिवेदन के अनुसार खाता नं0-01 गैरमजरूआ खास खाते की
भूमि है तथा खाता नं0-08, 13 ,वं 12 रैयती खाते की भूमि है जिसमें आनलाईन
खतियान के अनुसार क्रमशः नागा गंझू , माघो गंझू एवं मरण गंझू का नाम दर्नाज है ।
आनलाईन पंजी-ii के वर्तमान भाग-ii पृष्ठ संख्या-54 पर खाता नं0-01, 12, 13
,एवं 8 कुल रकबा-7-20 एकड भूमि दर्ज है तथा नोटिस देकर कागजातों कों मांग
करने की अनुशंसा की गई है।
द्वितीय पक्ष बिहारी गंझू , राजेश गंझु ,एवं जगदीश गंझु के द्वारा
पर्याप्त कागजात एवं वंशावली समर्पित नहीं किया गया है।
समर्पित किये गये एवं उपलब्ध कागजात के अवलोकन से स्पषट होता
है कि उभय पक्षों के द्वारा एक हीं भूमि पर अलग-अलग कागजातों के द्वारा दावा प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसके कारण अधोहस्ताक्षरी के स्तर से निपटारा करना
उचित प्रतीत नही होता है।
अतः आवश्यक कार्रवाई हेतु अभिलेख भूमि-सुधार उप समाहर्ता, सिमरिया
को भेजा जाता है।