Order Summary
Department of Revenue,Registration and Land Reforms
Government of Jharkhand
Revenue Case Monitoring System
Financial Year : 2025
Admission DateOrder DateCourt NameCase Number
10-05-202510-05-2025CO CHANDIL07

Order Summary:

मौजा- तामोलिया, खाता सं0- 32, प्लॉट सं0- 804 अन्तर्गत भूमि कम्प्यूटराईजेषन के दौरान निम्न आवेदित भूमि का छुटे हुए जमाबंदी की ऑनलाईन प्रविष्टि हेतु समर्पित आवेदन के आलोक में जाँच किया गया। उक्त भूमि का जमाबंदी पंजी II में संधारित नहीं पाया गया। कार्यालय में उपलब्ध नामांतरण अभिलेख एवं पंजी-27 से मिलान करने पर पाया गया कि मौजा- तामोलिया, थाना सं0- 333, खाता सं0- 32, प्लॉट सं0- 804, रकवा- 4.14 डी0 भूमि नामांतरण वाद सं0- 75/2008-09 के द्वारा नामांतरित होकर श्रीमति संगीता पति, पति- श्री धु्रव कुमार के नाम पर दर्ज है। राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षक का जाँच प्रतिवेदन, नामांतरण शुद्धि पत्र की प्रति, नामांतरण अभिलेख की प्रति, पंजी-27 की प्रति अभिलेख के साथ संलग्न है। राजस्व उप निरीक्षक एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक के द्वारा ऑनलाईन पंजी II में दर्ज करने हेतु अनुशंसा किया गया है। अतः राजस्व उप निरीक्षक एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक के जाँच प्रतिवेदन एवं अनुषंसा के आधार पर उक्त भूमि का ऑनलाईन पंजी II में दर्ज करने की स्वीकृति दी जाती है। अभिलेख की कार्यवाही बंद की जाती है।

Digitally Signed by :AMIT KUMAR SRIVASTWA

Signed Date :10-05-2025 12:11:49

Remarks :

Time Stamp:10/05/2025 12:12:16