Order Summary
Department of Revenue,Registration and Land Reforms
Government of Jharkhand
Revenue Case Monitoring System
Financial Year : 2025-26
Admission DateOrder DateCourt NameCase Number
16-05-202514-07-2025CO LAWALONG06

Order Summary:

उभय पक्ष उपस्थित| द्वितीय पक्ष को बासगीत पर्चा अंचल सिमरिया से अपने समर्पित बासगीत पर्चा (मसो0 पारो गंझुनी केस 15/90-91) का सत्यापित प्रति समर्पित करने का आदेश दिया गया था| परन्तु सत्यापित प्रति समर्पित नही किया गया | अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया के पत्रांक 963/अनु० दिनांक 24-06-2025 के द्वारा यह सूचित किया गया है की वाद संख्या-79-2022-23 दिनांक-29-11-2022 में मसोमात लीला देवी पति स्व० नारायण साव ग्राम बांदू थाना लावालोंग खाता संख्या 63 प्लाट संख्या-367 रकबा-0.10 डी० भूखण्ड के पक्ष में फैसला सुरक्षित रखा गया है|  अतएव अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया के द्वारा वाद का निपटारा पूर्व में हो चूका है| अतः अंचल में वाद चलाने का औचित्य नही बनता है | अतः वाद की प्रक्रिया समाप्त की जाती है असंतुष्ट पक्ष यदि चाहे तो सक्षम न्यायालय जाने हेतु स्वतंत्र है | 

Digitally Signed by :SUMIT KUMAR JHA

Signed Date :14-07-2025 14:24:13

Remarks :fixed for order

Time Stamp:14-07-2025 14:24:25